मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा आगम मनीषी प्रो मुनि श्री महेंद्र कुमार जी के सानिध्य में आज तेरापंथ भवन ठाणे में तेरापंथ युवक परिषद ठाणे की आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ठाणे परिषद प्रभारी अभातेयुप के सदस्य मनोज संकलेचा पुणे ने की।
संगठन यात्रा की बैठक की शुरुवात विजय गीत से हुई।
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन मनोज सिंघवी ने किया।
तेयुप ठाणे उपाध्यक्ष विकास आच्छा ने संचालन करते हुए परिषद के सभी सदस्यों का परिचय कराया।
अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ ने स्वागत अभिभाषण किया। मंत्री अमृत श्रीश्रीमाल ने प्रभारी को अब तक सेवा संस्कार संगठन के क्षेत्र में हुए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
प्रभारी मनोज संकलेचा ने परषिद के सामने अभातेयुप के विभिन उपक्रम रखे जिनको सभी परिषदों को संपादित करने है।
जिसमे मुख्य रूप से सामयिक साधक,जैन संस्कार विधि, युवा वाहिनी, 25 बोल, तपोयज्ञ आदि का समावेश था।
तेरापंथी सभा थाणे के अध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल,मंत्री जयंती बरलोटा, पंकज नॉलखा ने एटीडीसी, बिनोद कोठारी ने सामयिक एवं ललित कोठारी ने अंग दान पर अपने विचार रखे।
इससे पहले मुनि श्री डॉ अभिजीत कुमार जी ने अपना सानिध्य प्रदान करते हुए फरमाया की थाने क्षेत्र की युवा शक्ति बहुत ही ऊर्जावान है।
युवा शक्ति को समर्पण, लगन, और कार्य करने की जिद्द से कार्य करने चाइए सफलता उनके चरण छुएगी। मुनि श्री ने आगामी कार्यो के सफलतापूर्वक संपादन के लिए मंगल पाठ सुनाया।
गौरतलब है कि परिषद प्रभारी ने इसके बाद कोपरी, वागले एस्टेट, लोकमांयनगर नगर ठाणे और डोम्बिवली की यात्रा भी संपादित की। आभार ज्ञापन राजेश भटेवरा ने किया।
इस बैठक में पुणे से राजेश भन्साली,कोषाध्यक्ष कमलेश चंडालिया,गिरीश सिसोदिया, मुकेश बड़ाला,भरत सिंघवी, हितेश मेहता, महेंद्र पुनमिया, देवेंद्र पुनमिया, राहुल ओस्तवाल, मनीष गोगड़, महेश छाजेड, मनसुख हिरण आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विकास आच्छा ने दी।
अभातेयुप की संगठन यात्रा ठाणे में

Leave a comment
Leave a comment