पालघर में ज्ञानशाला रैली का आयोजन

पालघर। ज्ञानशाला दिवस के अवसर पर पालघर ज्ञानशाला द्वारा रैली का आयोजन रविवार 2 सितंबर को सुबह 8 बजे किया गया। रैली का प्रारंभ सुखलाल जी तलेसरा द्वारा मंगलपाठ से किया। रैली पूरे शहर में आचार्य श्री तुलसी के नारों से गुंजायमान करते हुए तेरापंथ सभा भवन में सभा के रूप में परिवर्तित हुई। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियो द्वारा तुलसी अष्टकम से मंगलाचरण किया। प्रशिक्षिका बहनों द्वारा सुमधुर गीतिका का संगान किया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रजापति बह्मा कुमारी से सुनीता बेन और प्रतिमा बेन की उपस्तिथि रही। ज्ञानशाला प्रभारी राकेश जी श्रीश्रीमाल एव् मुख्य प्रशिक्षिका विजया जी तलेसरा ने सभी का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़ ने सभी प्रशिक्षिकाओ के श्रम एव् उनकी सेवाओ की अनुमोदना किया। संचालन रंजनजी तलेसरा ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी ने किया। यह जानकारी सहकेन्द्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *