ज्ञानशाला दिवस पर नेरुल में निकली रैली

 

नेरुल। नेरुल ज्ञानशाला परिवार द्वारा ज्ञानशाला दिवस रैली निकाल कर मनाया गया जो कि बहुत ही सफल रहा नन्हे नन्हे सितारे धवल रश्मिया बिखेरते हुए गुरुवर तुलसी और आचार्य महाश्रमणजी के जयकारों से आकाश को गुंजायमान कर रहे थे सचमुच हमारी भावी पीढ़ी धर्म संघ को नित नई ऊंचाई यह आज के भव्य नज़ारे से मुखरित हो गया । आज तेरापन्थ युवक परिषद नेरुल के अध्य्क्ष श्री महेंद्र जी मादरेचा मंत्री श्री दिलीप जी सिंघवी कोषाध्यक्ष श्री धनराज जी सोनी , कर्मठ कार्यशैली में अद्वितीय श्री प्रवीण जी चंडालिया , ज्ञानशाला के निखारने में नित नए प्रयत्नों के दाता संयोजक श्री देवेंद्र जी बोहरा , तेरापन्थ युवक परिषद नेरुल की कर्मठ ऊर्जा से ओतप्रोत टीम ,मुम्बई महिला मंडल की योजना प्रभारी श्रीमती चंदा जी कोठारी , विशेष सहयोगी एव मुम्बई ज्ञानशाला मीडिया श्री मती अनिता जी सिंयाल, मुम्बई कन्यामण्डल सहसंयोजिका सुश्री दीपांशीजी धोका , नेरुल महिला मंडल की सहसंयोजिका मीना जी चंडालिया , किशोरमण्डल के संयोजक विवेकजी धोका ,सहसंयोजक हर्षिल कोठारी ,सम्पूर्ण महिला मंडल जिन्होंने आज की रैली में अपना अमूल्य समय का योगदान दिया । सीवुड और नेरुल की समर्पित टीचर्स श्री मती खुसबू चौरड़िया ,भावना कावड़िया, रुचि श्रीश्रीमाल , जस्सू बोहरा संगीता बाफना ,अनिता सिंयाल एव सम्पूर्ण ज्ञानशाला परिवार आप सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता है कि इतने शार्ट नोटिस में भी आप सभी ने रैली में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया । आज हमारी ज्ञानशाला के बच्चो ने 25 बोल की परीक्षा में भी भाग लिया है जो कि वाशी में आयोजित होने जा रही है सभी बच्चो के साथ श्री मती रुचि श्रीश्रीमाल को साधुवाद जिन्होंने इन ज्ञानार्थियो को तैयारी करवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *