अगर मौका मिलता तो बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से शादी करते करण जौहर

मुंबई:करण जौहर हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करने और बोल्ड बयान देने में कभी शरमाते नहीं है। हाल ही में एक चैटशो में बातचीत के दौरान करण ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने उस बॉलीवुड दीवा का नाम बताया, अगर उन्हें मौका मिलता तो वो शादी कर लेते।

चैट शो के दौरान जब करण से पूछा कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करते, तो फिल्ममेकर करण ने बिना कुछ सोचे करीना कपूर खान का नाम ले लिया। दिलचस्प बात ये है कि करण और करीना दोनों ही आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं और इस चमचमाती इंडस्ट्री में दोनों काफी फेमस हैं। दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी बहुत अच्छे केमेस्ट्री है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण और करीना जल्द ही अपकमिंग फिल्म तख्त में नजर आने वाले हैं। फिल्म तख्त में करीना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। करीना के अलावा, तख्त में रणवीर सिंह, अनिल कपूरस जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। वहीं, करीना ने तैमूर को जन्म देने के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से वापसी कर ली है। करीना ने वीरे दी वेडिंग से फिर से टीवी पर कमबैक किया था। साथी, करीना को अभी लैक्मे फैशन वीक 2018 में देखा गया था। मोनिशा जेसिंह के लिए करीना शो स्टॉपर बनकर  स्टेज पर उतरीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *