नई दिल्ली। क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनि श्री तरुण सागर महाराज का आज 1 सितंबर 2018 , शनिवार को सुबह 3.18 बजे , समाधि मरण हो गया है । जैन समाज ने कम उम्र में एक ओजस्वी वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक को खो दिया। मुनिश्री का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे , तरुणसागरम तीर्थ , दिल्ली – मेरठ हाइवे पर होगा । अंतिम यात्रा सुबह — 7 बजे , राधेपुरी दिल्ली से प्रारंभ होकर 28 किमी दूर तरुणसागरम पर पहुँचेगी।