अब तक तो सभी जान चुके हैं कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ में साथ-साथ काम कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐन वक्त पर पहली बाली हीरोइन ने काम करने से मना कर दिया और फिर मानों कैटरीना के हाथ कोई बड़ा जैकपॉट लग गया। बहरहाल सलमान और कैटरीना फिलहाल माल्टा में हैं, जहां उन्होंने दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को हाल ही में खत्म किया है। खबर यह है कि फिल्म की टीम तो शूटिंग खत्म करके मुंबई लौट आई, लेकिन सलमान और कैटरीना के साथ ही समलान की मॉं सलमा भी माल्टा में ही हैं। बात बताने लायक यह है कि शूटिंग के दौरान कैटरीना सलमान की दुल्हन बनीं थीं और उसी लिवास पर वो सलमान की मॉं सलमा के पास पहुंच गईं। इसी समय सलमान की बहन ने उनकी एक तस्वीर खींच ली और उसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। यह अलग बात है कि कुछ समय बाद ही उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन इतनी देर में कुछ फैंस ने वो तस्वीर देख ही ली और कहना शुरु कर दिया कि सास-बहु लग रही हैं। यहां सवाल तो यह भी है कि आखिर अर्पिता ने ट्वीट क्यों डिलीट किया, ऐसा करने के लिए किसी ने उनसे कहा तो नहीं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने जाने-अनजाने फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना के दुल्हन वाले लुक को लीक कर दिया है। यह अलग बात है कि इस लुक को देखने के बाद फैंस और भी ज़्यादा उत्साहित हो गए हैं। बहरहाल फैंस को फिल्म आने का लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि यह फिल्म अगले साल जून में ईद के मौके पर ही रिलीज़ हो सकेगी।