क्या आप सोच सकते हैं कि बॉलीवुड शहंशाह शाहरुख खान अब किसी टीवी सीरियल में भी नजर आ सकते हैं। वैसे शुरुआत में उन्होंने टीवी को भी शानदार शोज दिए हैं, जो काफी समय तक उनकी पहचान रही। फौजी और सर्कस ऐसे ही सीरियलों में से थे। बहरहाल यहां हम बता रहे हैं कि शाहरुख टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आ सकते हैं, जिसका दर्शकों को खासा इंतजार है और इस उत्सुकता को खुद शो की मेकर्स एकता कपूर भी बढ़ा रही हैं। दरअसल एकता कपूर गोह-बगाहे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रही हैं। इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी और सीधे एक वीडियो ही शेयर कर दिया, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ओके, अब मैं नए अनुराग और प्रेरणा के नाम की घोषणा कर रही हूं। ये मैं और शाहरुख खान हैं।’ अब फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एकता ने ऐसा क्योंकर लिखा है, कुल मिलाकर उन्होंने सभी को कंफ्यूज कर दिया है। बात आगे बढ़ती इससे पहले एकता ने यह भी लिख दिया कि ‘वो तो सिर्फ मजाक कर रही हैं। ‘कसौटी जिंदगी की 2′ नए लॉन्च डेट का ऐलान कर रही हैं। यह सीरियल 25 सितंबर से ऑन एयर किया जाएगा।’ बहरहाल जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिखाया गया है कि एक पार्टी में शाहरुख और एकता कपूर मिलते हैं, यहां एकता उन्हें अपने नए शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के बारे में बताने लगती हैं। इसी बीच शाहरुख उनसे पूछते हैं कि वो इतना रोमांस और लव की बात कर रही हैं तो क्या उनकी जिंदगी में भी कोई है क्या? इस पर एकता शरमाती हुई कह जाती हैं, ‘आई लव यू सर’। कुल मिलाकर शाहरुख इस शो के किरदारों से दर्शकों को रुबरु करवाएंगे, जिस वजह से एकता उनके साथ नजर आई हैं।