दाभोलकर और गौरी लंकेश की हत्याओं के बीच सम्बन्ध

पुणे (ईएमएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पुणे के बुद्धिजीवी नरेंद्र दाभोलकर और बेंगलुरू की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्याओं के बीच कनेक्शन का पता चल गया है। सीबीआई ने कहा कि उसने प्रमुख संदिग्धों में से एक सचिन अंदुरै की पुलिस हिरासत को बढ़ाने के लिए पुणे की शिवाजीनगर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखने के दौरान इस महत्वपूर्ण कड़ी को साबित किया है। इसके बाद, अंदुरै की हिरासत 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई। उसे औरंगाबाद से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
दाभोलकर की हत्या के चार साल बाद गौरी की हत्या हुई थी। इन दोनों ही मामलों में सनातन संस्था समेत दक्षिणपंथी संगठनों की भूमिका संदिग्ध मानी जाती रही और अब यह जांच में सामने भी आ रहा है। अपनी रिमांड याचिका में सीबीआई ने किसी भी संगठन का नाम नहीं लिया है, जो इन मामलों में शामिल हो सकता है। रिमांड आवेदन में कहा गया कि पूछताछ के दौरान अंदुरै ने खुलासा किया कि गौरी लंकेश की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने उसे 7।65 एमएम की देसी पिस्तौल और तीन गोलियां सौंपी थी।
बाद में अंदुरै ने दावा किया कि उसने इसे औरंगाबाद में अपने साले शुभम सुरले को 11 अगस्त, 2018 को दे दिया था। सुरले ने इस हथियार को बाद में इसी शहर के अपने दोस्त रोहित रेगे को सौंप दिया, हालांकि इसका मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। अंदुरै के नाम का खुलासा शरद कलास्कर ने किया था, जो कि पालघर के नाला सोपारा का रहने वाला है। इसे महाराष्ट्र एटीएस ने 10 अगस्त को एक बड़े हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *