लखनऊ (ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच में रिश्ते असामान्य नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए इसबात को और हवा दे दी है। मुलायम ने कहा कि हमारा कोई भी सम्मान नहीं करता है। शायद मरने के बाद हमारा सम्मान किया जाएगा, जिस तरह से राममनोहर लोहिया का हुआ था। पिछले दिनों पार्टी की कार्यकारिणी बैठक से भी मुलायम सिंह और अखिलेश के चाचा शिवपाल नदारद रहे। यह कोई पहली दफा नहीं था जब मुलायम ने खुद को अखिलेश से दूर रखा हो। पिछले साल अक्टूबर में जब बैठक में औपचारिक तौर पर अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुना जाना था, उस वक्त भी मुलायम बैठक में नहीं पहुंचे थे।