मुम्बई। 54 यात्रियों के साथ चेन्नई स्थित तेरापंथ सरताज आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शनार्थ 16अगस्त को चेन्नई आगमन हुआ 3 दिन गुरुसेवा व 2 दिन तिरुपति बालाजी ,कांचीपुरम ओर वेल्लोर (गोल्डन टेम्पल) के दर्शन किए विक्रोली संघ को गुरुदेव ने सेवा के लिए विशेष समय दिया उपासक श्री मिश्रीमलजी चौधरी ,सभा अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंघवी व महिला मंडल से स्नेहलता पोखरणा ने विक्रोली में चल रहे तेरापंथ समाज की गतिविधियों के बारे में गुरुदेव अवगत कराया | मुख्य मुनिश्रीजी के मार्गदेषनानुसार 17 अगस्त को पंडाल ने भव्य रैली के रूप में प्रवेश हुआ साध्वी प्रमुखा श्री जी ने भी सेवा का अवसर दिया श्री प्रकाशजी पोखरना व ज्ञानशाला संयोजिका सविता चौधरी ने जानकारी दी
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष प्रकाश सिंघवी मंत्री नवनीत चौधरी, उत्तम चौधरी, रवि भंडारी ,व तेयुप टीम से अध्यक्ष संजय गुंदेचा मंत्री संतोष सिंघवी,सुरेंद्र चिपड, कपुर परमार, संजय बोरदिया, श्रेयांस कांठेर्ड, सुरेश बाफना, पंकज चौधरी की सक्रियता रही किट प्रायोजक श्री देवेंद्र भंडारी का वशेश सहयोग रहा सभा व तेयुप टीम का आभार श्री रमेश राठोड ने प्रकट किया। मौके पर धर्मचन्दजी जैन, पारस बोहरा, प्रकाश बोहरा, नरेंद्र चौधरी, सोहनजी भोगर , रमेश ढीलीवाल ,राकेश सुराणा, अमृत कोठारी आदि उपस्थित थे।
विक्रोली तेरापंथ समाज की पांच दिवसीय गुरुदर्शन यात्रा पूरी
Leave a comment
Leave a comment