सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक प्रशंसक की सलाह पर केरल के बाढ़ पीडि़तों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। बाढ़ग्रस्त केरल की मदद के लिए देशभर के लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने जहां सोशल मीडिया पर मदद की अपील की, वहीं केरल आपदा राहतकोष में बड़े पैमाने पर दान भी कर रहे हैं। इन सब के बीच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी सराहना हो रही है। दरअसल, सुशांत ने एक इंस्टाग्राम यूजर के कहने पर एक करोड़ रुपये बाढ़ राहतकोष में दे दिए हैं।