मुंबई। तेरापंथ भवन गोरेगांव मे अणुव्रत समिति की मीटिंग व नवमनोनयन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री रमेशजी चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री गणपतजी डागलिया, नि. मंत्री श्री राजेन्द्र मुणोत, सभा अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, मंत्री प्रकाश सांखला, तेयुप अध्यक्ष श्री दिनेशजी बोहरा, मंत्री कमलेशजी बाफना व परामर्शक श्री अर्जुनलालजी सांखला की उपस्थिति में संयोजक श्री अशोकजी चौधरी ने उपसमिति की गतिविधि की जानकारी दी। उसके पश्चात सुरेश ओस्तवाल, राजेन्द्रजी मुणोत, गणपतजी डागलिया व रमेशजी चौधरी ने विचार रखे। जिज्ञासा समाधान के पश्चात श्री रमेशजी चौधरी ने उपसमिति के संयोजक वर्ष 2018- 2020 के लिये श्री रमेशजी सिंघवी के नाम की घोषणा की। सह संयोजक श्री राकेशजी बोहरा व श्री दिनेशजी सिंघवी जोगेश्वरी के नाम की घोषणा की। हर्ष ध्वनि से अनुमोदना हुई। पधारे हुए सदस्यो ने विसर्जन मंजूषा का सदुपयोग किया। नई टीम के लिये मंगल कामना।