विरार। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद विरार द्वारा संगठन यात्रा का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। सभा की शुरुआत सामूहिक नवकार महामंत्रोचारण से हुई। विजय गीत का संगान तेयुप सदस्यो द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन शाखा परिषद प्रभारी कमलेश जी गादिया ने किया। अभातेयुप के सदस्य सुरत से श्री कमलेश गादिया, श्री दीपक रांका, व श्री राजेश मादरेचा की उपस्थिति रही । तेयुप अध्यक्ष विजय धाकड़ ने सभी पधारे हुए अभातेयुप के सदस्यों व साथियो का स्वागत अपने व्यक्तव्य में किया। प्रभारी श्री कमलेश गादिया व श्री दीपक रांका ने अभातेयुप के सभी आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों व आयामो जैसे तपोयज्ञ,युवा वाहिनी,आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर, सामयिक साधक, तेरापंथ टास्क फोर्स, कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग, अधिवेशन,व्यक्तित्व विकाश कार्यशाला, पच्चीस बोल, अभिनव सामयिक, बारह व्रत कार्यशाला आदि सभी विषयों की जानकारी स्थानीय युवक परिषद के समक्ष प्रेषित की। उपाध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने तेयुप द्वारा संचालित कार्यक्रमों व गतिविधियों के बारे में जानकारी अपने व्यक्तव्य में प्रेषित की। निवर्तमान अध्यक्ष श्री राकेश चोरडिया व महिला मंडल से श्रीमती किरण हिंगड़ ने अपने विचार रखे। सभा कोषाध्यक्ष उदयलाल जी बोहरा,तेयुप कोषाध्यक्ष विनोद जी कोठारी, गणेशलाल जी सोलंकी, रमेश जोटा, मनोज हिंगड़, हितेश हिंगड़,प्रकाश मादरेचा, चंद्रप्रकाश धाकड़, ख्याली धाकड़,महावीर दुग्गड़, महिलामण्डल संयोजिका हेमलता चोरडिया,गीता जोटा, भावना छाजेड़, केशर सोलंकी, सुमित्रा बोहरा,सीमा बाफना, मंजू सोलंकी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन हेमंत धाकड़ ने किया। यह सूचना रमेश जोटा ने दी।