मीरा-भायंदर। नाकोड़ा मानव फॉउंडशन द्वारा मीरा-भायंदर के वोकार्ड हॉस्पिटल में सोमवार, 19 अगस्त को मेगा मेडिकल कैम्प व बेस्ट डॉक्टर अवार्ड आयोजित किया गया, जिसमें 280 मरीजों ने लाभ लिया ओर अवार्ड डॉ इमरान शेख (गेस्ट्रोलॉजी सर्जन) ओर डॉ अनूप सिरखण्डे (कार्डियोलॉजी सर्जन) को बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड देकर सम्मानित किया। यहां डॉक्टर कई सालों से फाउंडेशन द्वारा हजारों मरीजो के ट्रीटमेंट व ऑपरेशन किये गये। उनको जीवन दान दिया है ऐसे कई केस फॉउंडशन द्वारा भेजे गए थे। साथ में वोकार्ड हॉस्पिटल की बेस्ट सर्विस का अवार्ड भी दिया गया, जिसमें श्री रवि हिरवानी, मंगेश दलवी, मज़हर खान, माधव एल, अर्चना राय, मयूरी निर्वाण व इस कार्यक्रम में मीठे मेहमान आदरणीय लायंस उम्मेशजी ग़ांधी, लायंस विकाशजी शराफको फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया। इस कैम्प में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231/83 व लियो क्लब व मीडिया का सहयोग रहा
। सभी लायंस, मीडिया और लियो का सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मान किया।
नाकोडा फाउंडेशन ने किया मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment