मुंबई। सोमवार 20 अगस्त को रात्रि घाटकोपर सभा भवन में 9.15 से 10.30 बजे तक अध्यात्मिक क्रिकेट मैच का रोचक आयोजन समणी जी डॉ. मल्लिप्रज्ञाजी एवं समणी डॉ. भास्कर प्रज्ञाजी के सानिध्य में रखा गया। दो टीमों ने भाग लिया। पहली टीम अहिंसा और दूसरी टीम अपरिग्रह। राजेश धाकड़ एवम प्रशांत तातेड़ अम्पायर रहे थर्ड अंपायर समणी डॉ. भास्कर प्रज्ञाजी रहे। यश डांगी एवं हर्ष बाफना ने पूरा सहयोग किया। दोनो टीमों में मुकाबला जोरदार रहा ।अहिंसा टीम विजेता रही। सभी ने आद्यात्मिक मैच का पूरा आंनद लिया।तेयुप घाटकोपर अध्यक्ष लोकेश डांगी, मंत्री राकेश बड़ाला, जीवन धाकड़ ,नरेश बाफना ,संपत परमार,राजेश सिंघवी जितेश धाकड़ ,सुरेश राठौड़, हस्तीमल डांगी,हरक लाल बाफ़ना ,घाटकोपर महिला मंडल सह संयोजीका भावना चपलोत उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के सयोजक राजेश धाकड़ ओर सह-सयोजक प्रशांत तातेड़ का विशेष श्रम ओर तेयुप घाटकोपर का विशेष योगदान रहा।