नॉटिंगम:टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर मिली असफलता पर उनकी आलोचना करने वालों को अपने बल्ले से जोरदार जवाब दिया है। एजटैस्टन में 149 रन की पारी खेलने के बाद विराट ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 103 रन बना कर अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक पूरा किया। कोहली अपनी इस पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट 97 रन पर आउट हो गए थे और सिर्फ 3 रन से अपना शतक चूक गए थे। अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई स्थापित रिकॉर्ड्स को तोड़ने की ओर एक कदम और बढा दिया।
विराट ने अब तक 69 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 23 टेस्ट शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका 5वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड की धरती पर विराट का यह दूसरा टेस्ट शतक है। वहीं विदेशी धरती पर विराट को यह 13वां और उपमहाद्वीप के बाहर 11वां टेस्ट शतक है। इस साल विराट कोहली का यह तीसरा टेस्ट शतक है।
टेस्ट कप्तान के तौर पर 16वां शतक
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 38वें टेस्ट मैच में अपना 16वां टेस्ट शतक जड़ा। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के ग्रिम स्मिथ (25) और आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (19) के नाम दर्ज है। अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में आॅस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (15), स्टीव वॉ (15) और स्टीव स्मिथ (15) को पीछे छोड़ा।
पचासे को शतक में तब्दील करने के मामले में विराट कोहली सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे
69.05 % डॉन ब्रेडमैन (29/42)
56.09 % विराट कोहली (23/41)
51.72 % क्लाइड वाल्कॉट (15/29)
51.16 % मोहम्मद अजहरूद्दीन (22/43)
50.91 % माइकल क्लार्क (28/55)
50.85 % मैथ्यू हेडेन (30/59)
50.75 % युनिस खान (34/67)
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
17 कुमार संगकारा
15 ब्रायन लारा
14 डॉन ब्रैडमैन
13 रिकी पोंटिंग
12 विराट कोहली
11 युनिस खान
उपमहाद्वीप से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज
18 सचिन तेंदुलकर
15 सुनील गावस्कर
14 राहुल द्रविड़
11 विराट कोहली
10 इंजमाम-उल-हक
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
51 सचिन तेंदुलकर
36 राहुल द्रविड़
34 सुनील गावस्कर
23 वीरेंद्र सहवाग/विराट कोहली
22 मोहम्मद अजहरूद्दीन
2018-08-21