नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और विपक्ष दलों के नेता भी मौजूद रहे। सभा में अटल जी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दस साल तक जो महापुरुष किसी राजनीतिक मंच पर नजर नहीं आए उस व्यक्ति की विदाई को जिस प्रकार देश ने सम्मान दिया शायद ही कोई ऐसी घटना की कल्पना कर सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वो अटल जी ही थे जो अपने प्रयासों से आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व को भारत के साथ लाने में सफल हुए थे। अटल जी नाम से ही अटल नहीं थे उनके व्यवहार में भी अटल भाव नजर आता है। किशोर अवस्था से लेकर के जीवन के अन्त तक अटल जी देश के लिए, देशवासियों के लिए और सामान्य लोगों के अरमानों के लिए जिए।
पीएम ने कहा जीवन कितना लंबा हो यह हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसा हो ये हमारे हाथ में है और अटल जी ने जी करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो। वहीं लाललृष्ण आडवाणी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी मित्रता अटल जी के साथ 65 सालों तक रही। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वो मेरे किताब के विमोचन में नहीं आ पाए थे इसका मुझे बहुत दुख भी हुआ था।
आडवाणी ने कहा कि अटल जी से हमने बहुत कुछ सिखा और हमने उनसे बहुत कुछ पाया। अटल जी ने जो कुछ हमें सिखाया उसको ग्रहण करके हम सभी अपना जीवन व्यतीत करें मैं हमेशा उनके एक-एक शब्द को ग्रहण करने की कोशिश करता था। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रार्थना सभा में पीएम मोदी समेत, राजनाथ सिंह, गुलान नबी आजाद, मोहन भागवत, लालकृष्ण आडवणी, महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता पहुंचे। अटल जी की बेटी और पोती भी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मौजूद थे।
अटल की प्रार्थना सभा : आडवाणी बोले-उनसे बहुत कुछ सीखा और बहुत कुछ पाया
Leave a comment
Leave a comment