भिक्षु साधना केंद्र में ‘आरोहण-2018’ का आयोजन

जयपुर। शासन स्तंभ श्रद्धेय मंत्री मुनि श्री के सानिध्य में भिक्षु साधना केंद्र जयपुर में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में किशोर एवं कन्याओं के लिए एक दिवसीय सेमिनार आरोहण 2018 का आयोजन हुआ। मंत्री मुनि श्रीने फरमाया कि अपने जीवन में सफल होना है तो सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण करें उसके अनुसार पुरुषार्थ करे।और पुरुषार्थ करते समय आने वाली बाधाओं से जो व्यक्ति घबराताआनहीं डटा रहता है वह रास्ता निकालते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है ।छात्र-छात्राएं जीवन की ईस अवस्था में है अपना लक्ष्य निर्धारित करके संपूर्ण जीवन को श्रेष्ठ बना सकते ह।ैं आपे जीवन में व्यवहार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे आपके परिवार में समाज में और संघ में रहते हैं कुछ करने का मानस रखें।मुनि श्री उदित कुमार जी नेअपने प्रेरणादायक विचारों से जीवन में शतत विकास करने की प्रेरणा दी। मुंबई से स्वागत दिलीप सरावगी ने” कैसे बनाएं जीवन को सर्वांगीण “विषय पर प्रशिक्षण दिया । दिल्ली से अरुणजी सेठिया ने” कैसे करें जीवन में मैनेजमेंट “इस विषय पर प्रशिक्षण दिया ।तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संजीवू जी कोठारी अध्यक्षीय व्यक्तव्य के द्वारा स्वागत भाषण किया। किशोर मंडल प्रभारी विनय भंसाली सेमिनार की कीट दिलीप जी को भेंट की कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल की संयोजिका पूजा चोपड़ा ने किया। तेरापंथ महिला मंडल सी स्कीम एवं शहर की सहभागिता रही। दिन भर चले इस सेमिनार में 101 किशोर एवं कन्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को समाज के लोगों ने अत्यधिक सराहनीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *