जयपुर। शासनन स्तंभ श्रद्धेयमंत्री मुनि श्री के सानिध्य में भिक्षु साधना केंद्र श्याम नगर जयपुर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जयपुर के तत्वाधान में तत्वाधान में LE CON 2018 एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। मंत्री मुनि श्री ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि जीवन में सत्य का अत्यधिक महत्व है जो व्यक्ति सत्य को आगे रखकर जीवन जीता है व्यवहार करता है वह अपने वर्तमान और भविष्य को उज्जवल कर लेता है ।कलयुग में लोग कहते हैं कि झूठ के बिना नहीं चलता लेकिन मेरा मानना है सत्य के बिना व्यक्ति जी नहीं पाएगा सत्य को ही दिन में अधिकतम आगे रखकर चलता है।
तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म के पूरे देश से आए हुए विभिन्न संभागी अपने अपने क्षेत्र में उच्च पदों पर बढ़ रहे हैं और साथ में धर्म संघ की सेवा के लिए भी तत्पर रहते हैं यह विशेष उल्लेखनीय बात है।हमारे सामने गौतम जी चौरड़िया है जिन्होंने शायद तेरापंथ समाज में हाईकोर्ट के जज के रूप में प्रथम व्यक्ति है जोइस पद को सुशोभित करने वाले है।कार्यक्रम में TPF के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश जी मालू मंत्री नवीन पारख चीफ ट्रस्टी संजय जी धारीवाल TPF जयपुर के अध्यकडो.अनिलजी भंडारी मैं अपने विचार रखें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश गौतम जी चौरड़िया ने अपने विचार रखते हुए कहा मेरे जीवन में जो कुछ भी मैं आगे बढ़ा हूं उसमें गुरुओं का आशीर्वाद विशेष रूप से रहा है।मैं संघ का आभारी हूं सदैव संघ विकास के लिए तैयार रहूंगा तेरापंथी सभा जयपुर की ओर से समस्त संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा श्री गौतम जी चौरड़िया का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन TPF के उपाध्यक्ष छवि जी बैगानी ने किया। विशेष ज्ञातव्य है यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्णकार्यशाला मंत्री मुनि श्री के सानिध्य में TPF में नई प्रेरणा और नई ऊर्जा का संचार करने वाली बन पाएगी।
टीपीएफ के तत्वावधान में ‘LE CON-2018’ सेमिनार का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment