कोपरखेरने। नवी मुम्बई ज्ञानशाला में प्रथम वार्षिकोत्सव एवं भाग 5 का विदाई समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशेष अतिथि अणुव्रत समिती के उपाध्यक्ष जसराजजी छाजेड़, कवि संदीपजी “नूतन” व महिलामण्डल की संयोजिका सुरबाला परमार रहे। कार्यक्रम की शरुवात ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ द्वारा मंगलाचरण से हुई। विविध सांस्क्रतिक कार्यक्रम व पुलवामा मै शहीद जवानों व आचार्य श्री महाश्रमणजी पर विशेष प्रस्तुति ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा प्रशिक्षिका ज्योति भटेवरा के नेतृत्व में रही।
ज्ञानशाला के 2018 के कार्यक्रमों की झांकी प्रोजेक्टर पर प्रशिक्षिका हेमालोढा द्वारा प्रस्तुत की गई। श्रीजसराज जी ने बच्चों को अपने वक्तव्य से प्रेरित किया। संदीपजी “नूतन” ने कविता द्वारा ज्ञानशाला का महत्व अपने शब्दों में बहुत सरल एवं सहज बच्चों को समझाया। शिशु संस्कार बोध के सर्टीफिकेट बच्चों मैं वितरण किये।एवं मुम्बई लेवल और जोन लेवल पर आए बच्चों की सराहना की। 2018 का Best student का चयन सभी प्रशिक्षिकाओ द्वारा दर्श ब्रिजेशजी सिंघवी का किया। Best techar का चयन सभी ज्ञानशाला के बच्चों ने पेपर पर नाम लिख कर किया। ज्योति भटेवरा का किया।
2018 मैं ज्ञानशाला की सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए गुण भटेवरा एवं किंजल मादरेचा को पुरस्कार मिला। जैन विधि द्वारा जनवरी से मार्च तक के 10 बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। और वर्ष भर के लिए एक त्याग करवाया गया। भाग 5 के बच्चों ने रेम्प वॉक की एवं ज्ञानशाला के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम मैं कोरियोग्राफी एवं प्रोजेक्टर का कार्य चार्मी लोढा का रहा। विशेष सहयोग ज्योति मांडोत,श्रीमती सुनीता बाफना, श्रीमती शारदा मादरेचा, श्रीमती नीता चंडालिया का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोदजी चोरडिया, चिरागजी आच्छा,संदीपजी आच्छा मनोहरजी गूदेचा,एवं बच्चों के परिवार का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति भटेवरा, हेमलोढा ने किया।
नवी मुंबई ज्ञानशाला के प्रथम वार्षिकोत्सव में विदायी समारोह का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment