मुंबई से जयपुर, अजमेर, जम्मू तवी एवं गोरखपुर और अहमदाबाद से पटना, गांधीधाम से अमृतसर व उधना से आगरा कैंट के लिए 8 और विशेष ट्रेनों के चलेंगे 158 फेरे
मुंबई। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 8 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 186 सेवाएँ पहले ही विभिन्न गंतव्यों जैसे नई दिल्ली, इंदौर, गांधीधाम, पटना, मैंगलोर इत्यादि के लिए अधिसूचित की जा चुकी हैं। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा 8 और ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 158 सेवाओं को मुंबई से जयपुर, अजमेर, जम्मू तवी और गोरखपुर के अलावा अहमदाबाद से पटना, गांधीधाम से अमृतसर और उधना से आगरा कैंट के लिए परिचालित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन नई विशेष ट्रेनों के शामिल हो जाने से पश्चिम रेलवे द्वारा अब तक कुल 16 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 344 सेवाओं की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ये सभी विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ परिचालित होंगी।
ट्रेन सं. 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (26 फेरे)
ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.10 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जयपुर से प्रत्येक बुधवार को 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 अप्रैल से 26 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (26 फेरे)
ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.40 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अजमेर से प्रत्येक रविवार को 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09021/09022 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (22 फेरे)
ट्रेन सं. 09021 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 09022 जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार को 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी टियर, एसी 3 टियर तथा एसी चेयरकार डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, मथुरा जं., नई दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट तथा पठानकोट कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 82909/82910 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन (14 फेरे)
ट्रेन सं. 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 6.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 25 मई, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 26 मई, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (10 फेरे)
ट्रेन सं. 09015 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 6.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 1 जून से 29 जून, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09016 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 जून से 30 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09411/09412 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (22 फेरे)
ट्रेन सं. 09411 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन सोमवार को अहमदाबाद से 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09412 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिए एसी विशेष ट्रेन बुधवार को पटना से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर एवं एसी 3 टियर डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन सं. 09453/09454 गांधीधाम-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ (14 फेरे)
ट्रेन सं. 09453 गांधीधाम-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक सोमवार को 18.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 00.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09454 अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन अमृतसर से प्रत्येक बुधवार को 03.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.25 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 29 मई, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, संतालपुर, राधनपुर, दियोदार, भिलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूँ, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना एवं जालंधर स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09051/09052 उधना-आगरा कैंट-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष
(24 फेरे)
ट्रेन सं. 09051 उधना-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को उधना से 18.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 11.40 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून, 2019 तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09052 आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे उधना पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून, 2019 तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09724/09622/09453 एवं 09051 की बुकिंग 31 मार्च, 2019 से 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के साथ सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।