ठाणे। तेरापंथ सभा भवन माजीवाड़ा थाने में अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष श्री रमेश जी चौधरी, मंत्री चेतन जी कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जी कोठारी, संयोजक रमेश जी धोका की उपस्थिति में संगठन यात्रा एवं मनोनयन प्रक्रिया की मीटिंग आयोजित हुई । रमेश जी चौधरी ने सभी का स्वागत किया तथा सदस्यता व अणुव्रत पत्रिका अभियान की जानकारी दी, चेतन कोठारी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोन कराया।
कार्यक्रम करने के तरीके तथा अतीत के वर्तमान अणुव्रत पर प्रकाश डाला, विनोद कोठारी ने कार्यक्रम को अपने लेखा में लिखने की जानकारी दी, रमेश धोका ने एक लाख वृक्ष लगाने की योजना प्रभावी तारीखे से रखी।
अणुव्रत उप समिति थाने के संयोजक लक्ष्मीलाल सिंघवी ने सभी का स्वागत किया, नरेश बाफना ने अणुव्रत गीत गायन किया, कपूर जी श्रीश्रीमाल, निर्मल जी श्रीश्रीमाल, डॉक्टर सुंदर जी इंटोदिया ,विकास आछा, रमिला बड़ाला, नवरत्न गोखरू ने अपने विचार व्यक्त किए।
मनोनयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए संयोजक लक्ष्मीलाल सिंघवी एवं सहसंयोजक नरेश बाफना नवरत्न गोखरू का पुनः मनोनयन किया गया अणुव्रत समिती मुंबई से सुरेश जी मेहता विनोद जी बाफना रमेश जी सोनी श्रवण जी चोरडिया हस्तीमल जी डांगी उपस्थित रहे जयंतीलाल बरलोटा मनोहर कच्छारा नवरत्न दुग्गड़ विकास आच्छा महेंद्र पूनमिया संजय दुगड़ सुरेश चंडालिया महेंद्र कोठारी निर्मल ओस्तवाल विमल गादिया कमलेश चंडालिया सुनील कांठेड़ मुकेश डांगी रतन कच्छारा दिनेश धाकड़ ललिता सोनी लीला सिंघवी भारती कच्छारा मंजू कोठारी का अच्छा सहयोग रहा ।
इसके पश्चात आगम मनीषी महेंद्र मुनि के द्वारा मंगल पाठ एवं मुनिश्री डॉ अभिजीत कुमार जी द्वारा अणुव्रत समिति के लिए उद्बोधन प्रदान किया गया मुनि श्री ने फरमाया कि हर व्यक्ति को अणुव्रत जीवन में अपनाना चाहिए कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीलाल सिंघवी ने किया। यह जानकारी सह संयोजक नरेश बाफना ने दी।
2018-08-17