मुंबई। तेरापंथ सभा भवन चेंबूर में अणुव्रत उपसमिति मुंबई की संगठन यात्रा एवं मनोनयन प्रक्रिया में आए हुए अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष श्री रमेश चौधरी, महामंत्री श्री चेतन कोठारी, संयोजक श्री रमेश धोका, निवर्तमान अध्यक्ष श्री गणपत जी डागलिया, निवर्तमान मंत्री श्री नितेश धाकड़ आदि पदाधिकारी की उपस्थिति में नमस्कार महामंत्र के द्वारा मीटिंग प्रारंभ हुई। तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। अणुव्रत समिति चेंबूर नेहरू नगर गोवंडी मानखुर्द के संयोजक दिलीप जी कोठारी ने अपना स्वागत वक्तव्य दियाl श्री गणपत डागलिया ने गत 4 वर्षों में समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और इसमें उत्तरोत्तर विकास करने की प्रेरणा दी।
अणुव्रत समिति मुंबई के मंत्री श्री चेतन कोठारी ने समिति में युवाओं को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने के लिए उस समिति को प्रेरित कियाl अणुव्रत समिति मुंबई के संयोजक श्री रमेश धोका ने उप समिति को अपनी गृह समिति बता कर हमें और जागरुक होकर अनु व्रतों के नियम को जन-जन में प्रसारित करने की प्रेरणा प्रदान कीl अणुव्रत समिति मुंबई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश चौधरी ने उप समिति को किस तरह मुंबई की उप समितियों में विशेष कार्यो द्वारा अव्वल दर्जा और अणुव्रत सदस्यता अभियान एवं अणुव्रत पत्रिका सदस्यता अभियान को ज्यादा से ज्यादा घरों में पहुंचाकर गुरुदेव तुलसी के सपनों को साकार बनाया जाए इसकी परिपाटी उप समिति के समक्ष रखा। अध्यक्षीय भाषण पश्चात उप समिति मध्य मुंबई 2 के सह संयोजक श्री निर्मल इंटोदिया ने गत वर्षो के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों द्वारा ओम अर्हम की ध्वनि से पारित किया गया। अणुव्रत और अणुव्रत के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कुंजी मुद्दों पर श्री दिनेश धाकड़, श्री सुरेश जी मेहता, श्री विनोद बाफना, तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर संयोजिका श्रीमती अंजू कोठारी, तेरापंथ युवक परिषद चेंबूर मंत्री श्री रमेश डागलिया ने अपने-अपने वक्तव्य दिए। तत्पश्चात मनोनयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अणुव्रत समिति अध्यक्ष मुंबई श्री रमेश चौधरी ने उपसमिति के लिए संयोजक श्री निलेश राठोड और सह संयोजक श्री हस्ती गोखरू का मनोनयन किया अणुव्रत समिति मुंबई के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित उप समिति के संयोजक और सह संयोजक का स्वागत अभिनंदन और भविष्य में विकास के सोपानों के लक्ष्य को प्राप्त करने की मंगल कामना प्रेषित की। अणुव्रत उपसमिति की इस सभा को सफल बनाने के लिए अणुव्रत उपसमिति के कार्यकर्ता, तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं का, तेरापंथ महिला मंडल का अतुलनीय योगदान रहाl अणुव्रत उप समिति की मीटिंग का कुशल संचालनऔर आभार व्यक्त श्री निलेश राठौड़ ने किया।
अणुव्रत उपसमिति मध्य मुंबई-2 की संगठन यात्रा एवं नव मनोनयन प्रक्रिया संपन्न
Leave a comment
Leave a comment