मुंबई। संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन सत्र के अवसर पर परम पावन महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन सन्निधि में महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महावीर हिम्मतमल जी कोठारी को आचार्य महाप्रज्ञ समाधि संस्थान, सरदारशहर में प्रदत सेवाओं के लिए चेन्नई के माधावरम स्थित महाश्रमण समवशरण में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हंसराज बेताला, उपाध्यक्ष विनोद लुनीया, सह मंत्री रमेश सुतरिया के कर कमलों से सम्मानित किया गया।