नई दिल्ली:हाल ही में सामाप्त हुए एएफसी एशियाई कप टूर्नामेंट 2019 में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गई। कप्तान सुनील छेत्री की टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई। उसके 1219 अंक है। भारत एएफसी रैंकिंग में भी 18वें स्थान पर आ गया। एशिया की नंबर एक टीम ईरान है। दूसरे नंबर पर जापान और दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर है।
एशिया कप से पहले 97वीं थी भारत की रैंकिंग
भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत को अब फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के ड्रॉ से पहले ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी। गौरतलब है कि चार बार के चैम्पियन जापान को हराकर कतर ने एशिया कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट से पहले भारत की फीफा रैंकिंग 97वीं थी।