गोरेगांव (मुंबई)। तीर्थंकर के प्रतिनिधि, आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्री चरणों में दों दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा सानंद सम्पन्न हुई। आध्यात्मिक की गंगा में डुबकी लगानें 28 मार्च 2024 कों गुरुवार रात्रि कों ट्रैन द्वारा प्रस्थान किया।
पूज्य प्रवर के श्री चरणों में प्रातः की ब्रम्ह वेळा में दर्शन करके प्रभु के आभामंडल सें ऊर्जा सें ओतप्रोत होकर सामायिक साधना करके दिन की सुरुवात की एवं प्रभु के विहार में सहभागिता की। तत्पश्चात आध्यात्मिक की गंगा में स्नान करने प्रवचन श्रवण का लाभ लिया।
तत्पश्चात मुख्य मुनि श्री महावीर मुनि, श्री दिनेश कुमार जी स्वामी,साध्वी प्रमुखा श्री जी , साध्वी वर्या जी आदि चारित्र आत्माओं की सेवा, दर्शन करके सेवा का लाभ लिया एवं सांयकालीन सामायिक करके प्रभु के श्री चरणों में सभी नें चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
दूसरे दिन दोपहर कों अपने भगवान के श्री चरणों में सेवा उपासना की एवं गोरेगांव में शेष काल में ज्यादा सें ज्यादा चारित्र आत्माओं के बिराजने की प्रभु सें अर्ज की।
प्रभु नें मंद मंद मुस्कान के साथ अपने भक्तों कों सरलता सें अपनी प्रेरणा पाथेय प्रदान करतें हुवें, सभी कों आध्यात्मिक ऊर्जा सें सराबोर कर दिया, पुनः चारित्र – आत्माओं की सेवा उपासना आध्यात्मिक की गंगा में नहाकर पुनः मुंबई की और प्रस्थान किया।
इसको सफल बनाने में ओजस्वी कविवर श्री प्रकाश जी धाकड़ साहब की विशेष रूप सें उपस्थिति रही साथ में तेरापंथ सभा के वरिष्ठ श्रावक भीमराज जी चंडालिया, तपस्वी पारस जी गेलड़ा, संयोजक श्री मान राकेश जी बोहरा के संयोजकीय एवं मधुर गायक श्री शांतिलाल जी बाफना ,ABTYP JTN सें श्री विकास धाकड़ C. A श्री कुणाल चोरड़ीया, सोनल चोरड़िया आदि पदाधिकारियो एवं श्रावक समाज की सराहनीय सहभागिता एवं सहयोग सें गुरु दर्शन यात्रा सा आनंद सम्पन्न हुई।
– विकास धाकड़