नालासोपारा। तेयूप नालासोपारा अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता की अध्यक्षता में एवं जाबाज मंत्री श्री जितेश हिरण के कुशल मार्गदर्शन में तेयुप की एक दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा का आयोजन 29 मार्च को किया गया। ABTYP जैन संस्कारक श्री रमेश जी ढालावत नें नमस्कार महामंत्र एवं मंत्रोचार द्वारा गुरुवार रात्रि 28 मार्च 2024 कों गुरु दर्शन यात्रा के लिए युवाओं कों बस द्वारा पुणे के प्रस्थान किया गया। बस शुक्रवार 29 मार्च कों प्रातः 5 बजें लगभग दादावाड़ी जैन टेम्पल जैन ट्रस्ट में पहुंची।
इस दौरान तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता विश्राम के लिए हॉल में परिसर में पहुचे, उनकी नजर बिस्तर पर पड़ी जहाँ लगभग 10 ग्राम गोल्ड की चैन पड़ी मिली। श्री मेहता नें प्रामाणिकता का परिचय देतें हुए अपने युवा साथियों के साथ जाकर चैन कों पेढ़ी में जमा करवा दिया। तत्पश्चात प्रातः पूज्य प्रवर के विहार में सहभागिता करके, गुरु दर्शन, प्रवचन, चारित्र आत्माओं की सेवा, उपासना, करके संध्या कों चरण स्पर्श एवं मंगलपाठ का श्रवण करके आसपास भृमण करके पुनः मुंबई की और प्रस्थान किया।
यात्रा कों सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता, मंत्री श्री जितेश हिरण, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ढालावत, सह मंत्री दीपक सोलंकी, सह मंत्री श्रेयांश ढालावत, किशोर सयोजक विदित ढालावत,मीत खाब्या ,सभा के उपाध्यक्ष रमेश जी ढालावत, पूर्व कोषाध्यक्ष ॐ प्रकाश जी बाफना, और तेयुप सदस्य और कर्मठ कार्यकर्ता भावेश गुंदेचा , मोहन कुमठ, राकेश डागलिया, प्रकाश सोलंकी, वसंत कोठारी, रमेश खोखावत, संजय बोहरा, शूरवीर कावड़िया,कपिल गुंदेचा, निखिल गुंदेचा , विशाल परमार आदि के सहयोग से यह ट्रिप बहुत ही आनंदमय व यादगार रही।
यात्रा में सभा के पूर्व सभा मंत्री रमेश जी हिरण,पूर्व तेयूप अध्यक्ष श्री विकास धाकड़, व वर्तमान तेरापंथ सभा मंत्री पारस जी बाफना की प्रेरणा से व मार्गदर्शन से गुरु दर्शन यात्रा सा आनंद संपादित हुई।
– विकास धाकड़
तेयुप नालासोपारा की गुरु दर्शन यात्रा सा आनंद सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment