डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन मे डोंबिवली महिला मंडल ने ”कैंसर जागरुकता अभियान ”के अंतर्गत “अपने ही जीत की कहानी अपनी ज़ुबानी” कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीमती मधुजी कोठारी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। कार्यक्रम को मंगलमय बनाने हेतु महिला मंडल की बहनों द्वारा सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति।
डोंबिवली की कर्मठ उत्साही अध्यक्षा श्रीमती सीमाजी कोठारी ने सभी का स्वागत किया एवं केंसर के प्रति हम सब को जागरूक करते हुए अपने मम्मीजी का उदाहरण दिया कि ” उनकी धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा होने से हर मुसीबत का सामना आसानी से कर सकी। “ लिरिक्स राइटर श्रीमती सीमाजी इंटोदिया ने कैंसर से लड़कर जीवन मैं आगे कैसे बढ़े इस पर प्रेरणादायक गीत का संगान किया ।
स्पीकर श्रीमती अलकाजी मादरेचा ने कैंसर से लड़कर जीत हासिल की।उन्होंने पॉज़िटिविटी, परिवार का साथ, देव-गुरु-धर्म पर श्रद्धा, भक्तामर स्रोत का उच्चारण, भगवान पार्श्वनाथ की स्तुती, के बारे मैं बताया। अपना मनोबल मज़बूत करके ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर दोनों का बहुत हिम्मत से सामना किया। अलकाजी का महिला मंडल ने सम्मान किया। वरिष्ठ उपासिका श्रीमती उर्मिलाजी बडाला ने सबको मोटीवेट करते हुए जीवन में नमस्कार महामंत्र , चौबीसी, आराधना, सामायिक, प्रभु पार्श्वनाथ की स्तुति का महत्त्व समझाया।स्वाध्याय एवं धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा की प्रेरणा दी । एक छोटी -सी कहानी के माध्यम से नमो लौए सव्वसाहूनं के जप का महत्त्व बताया।
श्रीमती हेमलताज़ी मूनोत को शैक्षणिक उपलब्धि के लिए प्रेरणा सम्मान से सम्मान किया। उन्होंने 10वीं और 12वीं के बच्चो के लिए स्कॉलरशिप्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जीवन विज्ञान को कैसे आगे बढ़ाये इसके बारे में भी बताया। सोलह सातियों पर क्विज मैं सभी बहनों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। कुशल संचालन मंत्री श्रीमती अनिताजी धाकड ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती रीनाजी हिंगड़ ने किया। कार्यक्रम में 52 बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डोंबिवली महिला मंडल ने किया “अपने ही जीत की कहानी अपनी ज़ुबानी” कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment