सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री त्रिशलाकुमारीजी आदि ठाणा-6 के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन महाप्रज्ञ सभागार तेरापंथ भवन के प्रांगण में किया गया ।जिसमें संस्कारक श्री सुशील गुलगुलिया, श्री मनीष कुमार मालू, श्री हिम्मत बंब, श्री विनीत सामसुखा, श्री गौतमचंद वेदमुथा, श्री बजरंग बैद ने लगभग 30 भाई बहनों के जोड़ों को मंगल मंत्रोच्चार एवं जैन संस्कार विधि की संपूर्ण व्याख्या करते हुए कैसे मनाए रक्षा बंधन बताया गया।इस अवसर पर तेयुप सूरत के अध्यक्ष श्री सचिन जी, मंत्री श्री श्रेयांस जी एवं उनकी पूरी टीम व साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिती रही।साध्वी श्री त्रिशलाकुमारी जी ने जैन संस्कार विधि को अपनाने की प्रेरणा देते हुए मंगल उद्बोधन प्रदान किया, व अंत मे मंगलपाठ के रुप में आशीर्वाद प्रदान किया।
सूरत में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला संपन्न
Leave a comment
Leave a comment