मुंबई (नंदनवन)। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में नंदनवन परिसर में अणुव्रत समिती मुंबई दूसरी कार्यकारिणी मीटिंग एवं संगोष्ठी रविवार दि. 20 अगस्त 23 को दोपहर 3 बजे संपन्न हुई। प्रथम सत्र में मुनिश्री अक्षयप्रकाश जी , मुनिश्री डॉ.अभिजीत कुमारजी, अणुव्रत के आध्यात्मिक पर्वेक्षक मुनिश्री मनन कुमार जी, मुनिश्री जागृत कुमारजी सभी संतों ने elevate के संदर्भमें प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया। किस प्रकार हम elevate को उचाइयां प्रदान कर सके, इस बारे में जानकारी दी। Elevate से जुड़े श्री अभिषेक बापना ,श्री मुदित भंसाली, श्री चिराग पामेचा, श्रीमती प्रीति धाकड़, दृष्टि मादरेचा, आँचल भंडारी, मानव बरलोटा, हर्षल चोपड़ा, विनीत सिंघवी आदि की उपस्थिति रही। इस मौके पर चिराग पामेचा एवं प्रीति धाकड़ ने Elevate में अब तक कि विस्तृत जानकारी रखी, कैसे हम इससे जुड़कर ट्रेनर बन सकते हैं।
द्वितीय सत्र में पूज्य प्रवर अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी का मंगल सानिध्य मिला। गुरुवर के समक्ष अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री रोशनलाल मेहता ने अणुव्रत क्षेत्रीय टीमों के विस्तारीकरण पर जानकारी देते हुए , अणुव्रत समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की बात रखी। चिराग पामेचा ने Elevate की रिपोर्ट रखी। पूज्य गुरुदेव ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते फ़रमाया कि गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत को जन जन तक पहुँचाए।
त्रितीय सत्र में नव गठित अणुव्रत क्षेत्रीय टीमों का स्वागत व मोटीवेट समिति के अध्यक्ष श्री रोशनलाल मेहता ने किया। गत मीटिंग की कार्यवाही का वाचन समिति की सह मंत्री प्रियंका सिंघवी ने किया। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया ।अणुविभा के उपाध्यक्ष श्री विनोद कोठारी ने भो सभी कार्यकर्ताओं को अणुव्रत के क्षेत्र में कार्य करने का हौसला बढ़ाया। अणुविभा के सह मंत्री श्री मनोज सिंघवी ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की जानकारी दी। श्री बसंत कुमठ ने अणुव्रत वाहिनी की जानकारी दी। अणुव्रत समिति के मंत्री श्री राजेश चौधरी ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को अणुविभा के अनेक प्रकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। काफी कार्यकर्तओं की जिज्ञासा का समाधान किया गया। सभी क्षेत्रीय संयोजक, सह संयोजक और सभी कार्यकर्ताओं ने अणुविभा द्वारा प्राप्त आयामों को पूर्ण करके अणुव्रत समिति मुम्बई को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे । उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बोहरा ,कोषाध्यक्ष ख़याली कोठारी,सहमंत्री मनोहर कछारा,की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश चौधरी ने किया।आभार प्रचार मंत्री मनीषा चंडालिया ने किया।उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर जी वडाला ने दी ।
नंदनवन परिसर में हुई अणुव्रत समिती मुंबई दूसरी कार्यकारिणी मीटिंग एवं संगोष्ठी
Leave a comment
Leave a comment