राजाजीनगर । तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम एवं श्री जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 अगस्त 2023 रियायती दर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का समायोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत लगभग 61 विभिन्न प्रकार की जांचे समावेश की गई जिसमें 31 सदस्यों ने अपनी जांच करवाई गई।
शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में श्री जेनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट, अध्यक्ष रमेशजी सियाल एवं मंडल सदस्यों का अथक श्रम नियोजित हुवा। इस अवसर पर तेयुप राजाजीनगर से राजेशजी देरासरिया, किशोरजी सकलेचा, ने अपनी सेवाएं प्रदान की। एटीडीसी स्टाफ पवन, अश्वेता, दीपाश्री का खूब खूब सहयोग रहा।
राजाजीनगर में रियायती दर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment