बेहाला कोलकाता में पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ

  • शिविर संस्कार निर्माण की कहानी हैः मुनिश्री जिनेश कुमार जी

बेहाला कोलकाता। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा -3 के सानिध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर (बालकों के लिए) का आयोजन बेहाला श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा जेम्स एकेडमीया इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। संस्कार निर्माण शिविर के प्रथम दिवस शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के मुख्य न्यासी सुरेश जी गोयल, जेम्स एकेडमिया के c.e.o. प्रकाश जी भूतोड़िया, प्रिंसीत अनित जी अरोडा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस शिविर में बंगाल व उड़ीसा से लगभग 175 बालक संभागी बन रहे हैं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुनिश्री जिनेश जी ने कहा।जीवन निर्माण में संस्कार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है जिस प्रकार नींव के बिना इमारत टिक नहीं सकती, उसी प्रकार संस्कारों के बिना जीवन का निर्माण नहीं हो सकता। संस्कार का अर्थ है- शुद्धि परिष्कार। संस्कार शुद्धता की ओर ले जाने वाला होता है। संस्कारों के निर्माण, संवर्धन व संरक्षण के लिए महासभा द्वारा सभाओं के माध्यम से शिविरों की आयोजना ग्रीष्मावकाश में की जाती है। उसी श्रृंखला का‌ यह संस्कार निर्माण शिविर है। शिविर संस्कार निर्माण की कहानी है। शिविर का अर्थ है शिक्षा, वि का अर्थ है विवेक और र का अर्थ है रमण करना। जो शिक्षा और विवेक में रमण करता है उसका जीवन रसमय बनता है। मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने आगे कहा- आज का बालक ही कल का बादशाह है। बालकों को संस्कारी बनाने का अर्थ है एक संस्कारी समाज का निर्माण करना है। माता पिता अध्यापक गण एवं गुरुजनों का दायित्व है कि वे बच्चों को सुसंस्कारी बनाये।कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल, बेहाला के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण बेहाला श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष जयसिंह जी धारीवाल ने दिया।
इस अवसर पर महासभा के मुख्य न्यासी सुरेश जी गोयल, जेम्स एकेडमिया के c.e.o. प्रकाश जी भूतोड़िया, प्रिंसिपल अनित जी अरोड़ा शिविर संयोजक रवि छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन – मुनिश्री परमानंद ने किया । शिविर में उपासक सुरेन्द्र सेठिया, उपासक गौतम जी वेदमुथा उपासक सुधांश, जैन, उपासक रवि छाजेड़ आदि प्रशिक्ष‌कों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में बेहाला सभा, शिविर संयोजक कार्यकर्ता एवं जेम्स एकेडमिया के अधिकारी निष्ठा पूर्वक अपना योगदान दें रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *