नवी मुंबई। महावीर इंटरनेशनल नई मुंबई के द्वारा दिनांक 21- 5 -2023 को हनुमान मंदिर, हनुमान नगर, तुर्भे नाका नई मुंबई में रक्तदान शिविर व मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया उसमें करीब 265 मरीजों की जांच की गई। जिसमें से 49 unit रक्त व 15 मोतियाबिंदु ऑपरेशन के मरीज प्राप्त हुए।
कॅम्प मे उपस्थित नवी मुंबई चेयरमैन वीर डॉ बलवंतजी चोरड़िया ने बताया कि इन लोगो का ऑपरेशन मे डी वाय पाटिल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल नेरूल में किया जायेगा। सचिव वीर मनीषजी जैन वीर अविनाशजी सियाल वीर दिनेशजी बाबेल वीर प्रकाश संचेती एवं प्रकाश जी भलावत की विशेष उपस्थिति रही एवं केमिस्ट एसोसिएशन नई मुंबई के मेंबर व आशीष जी बलदोटा व ललित जी कच्छारा का विशेष सहयोग रहा। वीर डॉ अनिल छाजेड का भी सहयोग रहा।
महावीर इंटरनेशनल नई मुंबई का रक्तदान शिविर व मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment