– वापी में महातपस्वी ने बहाई ज्ञानगंगा, श्रद्धालुओं ने लगाए गोते
– आचार्यश्री के दर्शन और आशीष को प्राप्त कर नगरवासी हुए धन्य
– स्वागत में श्रद्धालुओं ने दी अपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति
22.05.2023, सोमवार, वापी, वलसाड (गुजरात)। दो दशक बाद वापी की धरा पर दो दिवसीय मंगल प्रवास को पहुंचे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने वापीवासियों को कृपा बरसाते हुए अपने प्रवास के दूसरे दिन अर्थात् सोमवार को प्रातःकाल नगर भ्रमण को पधारे। आचार्यश्री के नगर भ्रमण के दौरान वापीवासी सैंकड़ों-सैंकड़ों श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों, सोसायटीज और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के निकट दर्शन करने और श्रीमुख से मंगल आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो गया। आचार्यश्री की इस कृपा से वापीवासी गदगद थे। जन-जन पर आशीषवृष्टि करते हुए आचार्यश्री लगभग ढाई घंटे के भ्रमण के उपरान्त श्री कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल में पधार गए।



