तेरापंथ कन्या मंडल, साउथ कोलकाता- वृहद कोलकाता स्तरीय टर्निग पॉइंट कार्यशाला का आयोजन

कोलकाता। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल’साउथ कोलकाता के निर्देशानुसार Turning Point कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ कन्या मंडल’साउथ कोलकाता ने दिनांक 26 अप्रैल 2023 को जी.डी.बिड़ला सभागार में किया।
कन्या मंडल ने कार्यशाला का आग़ाज़ नमस्कार महामंत्र से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम जी सेठिया ने पूरी टीम के साथ Turning Point का अनावरण किया।
कोलकाता की धरा पर विराजित श्रद्धेय मुनि श्री जिनेश कुमार के मुखारबिंद से प्रेरणास्रोत आर्शीवचन का विडियो प्रस्तुत किया गया। स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता जी सुराना एवं कन्या मंडल संयोजिका दृष्टि सुराना ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और स्वागत के क्रम में सुन्दर प्रस्तुति भी दी।
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं मंत्री श्रीमती बबीता जी भुतोड़िया ने अभातेममं का और डॉ सूरज जी बरड़िया ने उदारमना परिवार का स्वागत, सम्मान किया। कन्या मंडल ने मंगलाचरण एवं किए गए कार्यो का प्रगति विवरण video presentation द्वारा प्रस्तुत किया।
अभातेममं की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जी डागा ने विषय प्रवेश पर प्रकाश डाला। चीफ़ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा जी बैंगानी ने प्रेरणादायक वक्तव्य से कन्याओं का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम जी सेठिया ने Turnig Point को कैसे समझें और कैसे जीवन में अपनाए विस्तार से 2M (mess and miracle )के बारे में बतलाया। Turning Point कार्यशाला की पैनलिस्ट रहीं…दर्शना बनिक (टॉलीवुड अभिनेत्री), RJ प्रज्ञा (93.5 radio mirchi), दिवा बैंगानी जैन (Director, Arrjavv Builders), इशु हिरावत (Mrs. World international 2022, 2nd Runner up), डॉ गरिमा दुगड़ (MBBS), Adv.Preksha Manot (Lawer)…सभी ने अपनी सफलता के पहलुओं को दर्शाया। राष्ट्रीय कन्या प्रभारी श्रीमती अर्चना जी भंडारी व प्रचार मंत्री श्रीमती सरिता जी बरलोटा ने पैनलिस्ट एवं उपस्थित सभी बेटियों से रूबरू होकर सवाल जवाब किए। सभागार में पधारी post graduate कन्याओं का परिचय राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व कन्या मंडल सह प्रभारी श्रीमती संगीता बाफना ने दिया।
पूर्व अध्यक्ष डॉ पुखराज जी सेठिया द्वारा Turning Point विषय की महत्ता को दर्शाया गया।
कार्यशाला में गरिमामयी उपस्थिति रहीं अभातेममं की संरक्षिका श्रीमती तारा देवी सुराना,ट्रस्टी श्रीमती कल्पना जी बैद,श्रीमती ज्योति जी जैन,परामर्शक श्रीमती संतोष जी चौरड़िया,श्रीमती लता जी गोयल,बंगाल प्रभारी श्रीमती रमण जी पटावरी,श्रीमती सोनम जी बागरेचा। कार्यशाला का कुशल संचालन कन्या मंडल से राशि नाहटा,कनिका नाहटा,पूजा रीतू बोथरा एवं आभार ज्ञापन राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व सहमंत्री श्रीमती अनुपमा जी नाहटा ने किया।
कार्यशाला में 300 कन्याओं, 300 महिलाओं एवं सभी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी भाईयों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहीं।
कार्यशाला में media partner शहर का सुप्रसिद्ध अख़बार सन्मार्ग रहा एवं तकनीकी सहयोग श्रीमती अनुपमा जी नाहटा व कन्या मंडल से देवांशी चौरड़िया ने दिया।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अभातेममं की ट्रस्टी डॉ सूरज जी बरड़िया,स्थानीय संरक्षिका श्रीमती चंपा देवी कोठारी एवं महिला मंडल की बहनों व कन्या मंडल की कन्याओं का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *