ज़िंदगी शतरंज हैं मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन के दर्शकों की बनी पसंद

  • थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी “ज़िंदगी शतरंज हैं”

मुंबई। पिछले महीने रिलीज हुई हितेन तेजवानी, ब्रूना अब्दुल्ला, हेमंत पांडेय स्टारर “ज़िंदगी शतरंज हैं” को महानगरों के दर्शक मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन्स में बहुत पसंद किया। पिछले २० जनवरी की प्रदर्शित हुई “ज़िंदगी शतरंज हैं” को महानगरों विशेष रूप से दिल्ली , एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों आगरा, अलीगढ़ , मेरठ फरीदाबाद, गाजियाबाद के सिंगल स्क्रीन में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला फ़िल्म ने दो सप्ताह से अधिक समय तक सिनेमागृह में बिजनेस किया । निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की फिल्म ज़िंदगी शतरंज हैं एक ऐसी फिल्म है जो कोरोना के बाद मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन के दर्शकों को भी बहुत पसंद आयी
दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि साल के पहले महीने में फिल्मों को रिलीज करना हमेशा से चैलेंजिंग रहता हैं ऐसे में ज़िंदगी शतरंज हैं को सभी दर्शकों का प्यार मिला। डिस्ट्रिब्यूटर्स की रिपोर्ट को देखते हैं तो फ़िल्म ने मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन्स में भी अच्छा बिजनेस किया हैं हम जल्द ही फ़िल्म के ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा करेंगे
आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म “ज़िंदगी शतरंज हैं” के निर्माता आनंद प्रकाश , मृणालिनी सिंह , फहीम कुरैशी हैं और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हितेन तेजवानी , ब्रूना अब्दुल्ला, शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय के साथ ही गायक दलेर मेहंदी और अर्जुमन मुगल अतिथि भूमिकाओं में दर्शकों को बहुत पसंद आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *