राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केर श्रीरामपुरम की सार संभाल हेतु अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एटीडीसी कोर कमेटी के सदस्य निर्मलजी बैंगनी, आलोकजी छाजेड़, ललितजी मेहर का हुवा पदार्पण। परिषद परिवार द्वारा सदस्यों का एटीडीसी पट द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष अरविंदजी गन्ना, पूर्व अध्यक्ष सतीशजी पोरवाड़ एवं राजेश देरासरिया की रही उपस्थिति।
सार-संभाल का आगाज सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुवा। तेयुप राजाजीनगर संस्थापक अध्यक्ष एवं एटीडीसी प्रभारी सुनिलजी बाफना ने एटीडीसी की गतिविधियों जानकारी प्रदान की। कोर कमेटी सदस्यों द्वारा एटीडीसी की भावी योजनाओं पर चिंतन मनन किया गया। एटीडीसी द्वारा प्रदत्त सेवाओ को कैसे डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाए एवं अनेक बिंधुओं पर विचार-विमर्श किये गये। निर्मलजी बैंगनी ने कहा एटीडीसी श्रीरामपुराम मानव सेवा के क्षेत्र में खूब अच्छा काम कर रही हे, समय समय पर स्थानीय सदस्यों को अच्छे स्वास्थ्य पैकेज भी प्रदान कर रही हे।
2023-01-29