तेयुप विजयनगरः सेवा की ओर बढ़ते कदम

विजयनगर। अभातेयुप निर्धारित त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है इसी कड़ी में सेवा के क्षेत्र में नर सेवा नारायण सेवा को महता प्रदान करते हुए तेयुप विजयनगर द्वारा सेवा के उपक्रम के अंतर्गत आज 26-01-2023 को बैंगलोर से लगभग 135 किलोमीटर दूर तेयुप विजयनगर द्वारा निर्मित येलियूर प्रज्ञा केंद्र के सरकारी स्कूल में स्वर्गीय कुलदीप बागरेचा की स्मृति में विजयनगर क्रिकेट क्लब के दोस्तों एवं तेयुप विजयनगर प्रबंधन मंडल के सहयोग से 50 लीटर की कैपेसिटी का जल शुद्धिकरण संयन्त्र स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लगवाया गया।
तेयुप विजयनगर से अध्यक्ष श्रेयांश गोलछा, पूर्व अध्यक्ष महावीर टेबा, उपाध्यक्ष विकास बांठिया, सह मंत्री कमलेश चोपड़ा कोषाध्यक्ष आलोक गंग, सेवा कार्य संयोजक दिनेश मेहता, कार्यसमिति सदस्य मनोज बरड़िया, राकेश श्यामसूखा,विमल पारख, पियूष हीरावत, पंकज कोचर ने उपस्थित होकर सेवाकार्य मे अपनी सहभागिता निभाई।

  • पंकज जैन, बैंगलोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *