नवी मुंबई दस दिसंबर को होगा WIRC पदाधिकारी का सम्मान समारोह

नवी मुंबई। ICAI नवी मुंबई द्वारा 10 दिसंबर 22 को डब्ल्यूआईआरसी के ऑफिस बेयरयर का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। नवी मुंबई ब्रांच के अध्यक्ष सीए अभिषेक शाह ने बताया कि इस अवसर पर WIRC के चेयरमैन सीए मुर्तुजा कांचवाला, वाइस चेयरमैन सीए यशवंत कसार, सेक्रेटरी सीए श्वेता जैन, कोषाध्यक्ष सीए पीयूष चांडक एवं ब्रांच नॉमिनी संजय निकम अन्य पदाधिकारी का नवी मुंबई ब्रांच में भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर एक कोड ऑफ एथिक्स सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसके प्रमुख प्रवक्ता चद्र शेखर वाजे होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन नवी मुंबई ब्रांच मैनेजिंग कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा जिसमें चेयरमैन सीए. अभिषेक शाह, सीए हर्षल अजमेरा (वाइस-चेयरमैन), सीए. नीलेश बजाज (सचिव) और सीए अमित तेनानी (कोषाध्यक्ष) एवं अन्य प्रबंध समिति सदस्य सीए. विशाल कुमार डगरिया, सीए निखिल नाटेकर, सीए पूनम पाठक, सीए अमित सोमानी एवम सीए प्रवीण खत्री। इस अवसर पर ब्रांच के पूर्व चेयरमैन एवं कई प्रोफेशनल उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सीए टीसी बाफना द्वारा प्रेषित की गयी है।