नई कार्यकारिणी की नई पहल, विरार तेयुप द्वारा प्रथम बार नेत्रदान

विरार। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद विरार ने मानव सेवा के क्रम में नये इतिहास का सृजन करते हुए आज प्रथम बार नेत्र दान के महनीय उपक्रम के अंतर्गत नांदेशमा निवासी विरार प्रवासी स्वर्गीय कंचनबाई राजमलजी कोठारी का नेत्र दान पारिवारिक ज़नो की स्वीकृति से श्रीमान चाँदमलजी ठाकुरगोता के सहयोग से करवाया।
अध्यक्ष हेमंत धाक़ड़ ने पूरे परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष हेमंत धाक़ड़,उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी,मंत्री विजय धाक़ड़ व संगठन मंत्री विवेक सांखला,रमेश जोठा उपस्थित रहे। मुंबई नेत्र दान प्रभारी कमलेश भंसाली का भी सहयोग मिला। यह जानकारी तेयुप विरार के मीडिया प्रभारी विकास हिरण ने दी।