पठानकोट:जम्मू कश्मीर से पंजाब की ओर आ रहे चार संदिग्ध व्यक्ति माधोपुर के नजदीक एक इनोवा गाड़ी छीन कर फरार हो गए। इसके बाद जम्मू कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये चारों संदिग्ध जम्मू से एक सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी जम्मू से पठानकोट के लिए टैक्सी किराये पर लेकर करीब 9 बजे शाम को चले और लखनपुर क्रॉस करने के बाद टैक्सी माधोपुर में आर टी ओ टैक्स बैरियर पर रुकी थी। रास्ते में वे टैक्सी ड्राइवर को मार पीटकर गाड़ी छीन कर ले जाने में सफल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह घटना रात करीब 11:15 बजे की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है।
पठानकोट के वरिष्ठ जिला अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि सीमा से लगे होने के कारण जिले के चारों ओर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है और जल्द ही अपराधी पकडे जायेंगे। सूत्रों के अनुसार ये संदिग्ध अपराधी पंजाबी भाषा में बात कर रहे थे।
जम्मू से टैक्सी हाईजैक कर पठानकोट की ओर निकले 4 संदिग्ध, अलर्ट पर पुलिस
Leave a comment
Leave a comment