सोमप्रकाश “शिवम्”
मुंबई के कांदिवली पूर्व स्थिति ठाकुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में टेलीविजन एंटरटेनमेंट जगत के नए टीवी चैनल मूबू टीवी के आगामी नए धारावाहिक रिटर्न ऑफ स्कूल डेज की शूटिंग जोरों पर शुरू हो गई। इस खुशी के अवसर पर मूबू टीवी के निदेशक नरसी वसानी,प्रियांक वसानी, मनीष श्रीवास्तव व नईम वारसी ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस सुअवसर पर निदेशक नरसी वसानी ने कहा कि वह मूबू टीवी के माध्यम से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे,साथ ही कुशल व अनुभवी कलाकारों को जो फिल्म जगत में उपेक्षा का शिकार हुए हैं ऐसी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए एक विश्वस्तरीय मंच देंगे।वहीं निर्देशक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि वह इस धारावाहिक को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निर्माण करेंगे ताकि दर्शकों तक इस धारावाहिक के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश पहुंच सके।आप को बतादें की वैसे तो यह धारावाहिक निर्देशक मनीष की जीवनी पर आधारित है परन्तु इस धारावाहिक में हर भारतीय से व हर उम्र के व्यक्ति के जीवन से जुड़े उसके कुछ न कुछ महत्वूर्ण रोचक तथ्य अवश्य सामने आएंगे।इस अवसर पर धारावाहिक से जुड़े सभी प्रमुख कलाकार व सह कलाकार भारी तादाद में उपस्थित रहे।धारावाहिक के नायक अमित दास नायिका कोमल कुंदर व सहकलाकार ठाकुर मयंक शेखर,अपेक्षा देशमुख,मंजरी मिश्रा, लेखक प्रेम इंगले,छायांकन गणेश बी सालुंके,सहायक अंजली सिंह,रणधीर ठाकुर,विजयकांत केतन, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मूबू टीवी के धारावाहिक “रिटर्न ऑफ स्कूल डेज” की शूटिंग शुरू
Leave a comment
Leave a comment