भानपुर (बस्ती)। सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव में गुरुवार सुबह एक 47 वर्षीय महिला मनिता देवी ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार का आरोप है कि चार अलग-अलग माइक्रोफाइनेंस समूहों से लिए गए करीब चार लाख रुपये के कर्ज की किस्तें नहीं चुकाने पर एजेंटों की लगातार प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
मृतका के पति बसंत सोनी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। खेती-बाड़ी से किसी तरह गुजारा चल रहा था। बड़े बेटे गंगाराम की शादी और गिरवी रखी जमीन छुड़ाने के लिए मनिता ने विभिन्न समूहों से कर्ज लिया था। लेकिन फसल खराब होने और आय के साधनों की कमी से किस्तें अदा नहीं हो पा रही थीं। बुधवार को एक एजेंट घर आया और किस्त न चुकाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मनिता पूरी रात चिंता में डूबी रहीं और सुबह करीब 7 बजे बसंत की नींद खुली तो वे फंदे पर लटकी मिलीं। आनन-फानन में उन्हें भानपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मनिता की बेटी शिवांगी ने दुखी स्वर में कहा मां ने भाई की शादी और जमीन के लिए कर्ज लिया था। हम दो भाई गंगाराम और छोटू बाहर मजदूरी करते हैं, लेकिन पैसे भेजने में देरी हो जाती है। एजेंट रोजाना आकर ताने मारते, धमकाते। मां सह नहीं पाईं। परिवार में बसंत, शिवांगी और दो बेटे हैं, जो फिलहाल बाहर हैं।
सीओ स्वर्णिमा सिंह ने कहा महिला की आत्महत्या की सूचना मिली है। परिवार ने अभी तहरीर नहीं दी। शिकायत मिलने पर एजेंटों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
