मुंबई। मुंबई के मरीन ड्राइव पर सबसे महंगे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, इस सार्वजनिक शौचालय को बनाने में कुल 90 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे मंगलवार को बीएमसी ने जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दिया है। इसका उद्घाटन युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया।
जानकारी के अनुसार, इस टॉयलेट का निर्माण जिंदल समूह और सैमाटेक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया है. नगर निगम पहले दो महीने तक इसे लोगों को मुफ्त में इस्तेमाल करने की इजाजत देगा, बाद में चार्ज लिया जाएगा। आमतौर पर बीएमसी के एक पब्लिक टॉयलेट के निर्माण पर 25 से 30 लाख रुपये खर्च होते हैं, लेकिन नगर निगम को इस टॉयलेट के लिए बिल्डिंग मटीरियल और डिजाइन वर्क फ्री में मिला है।
मुंबई में बना 90 लाख का सार्वजनिक शौचालय

