विकास धाकड़ {राजस्थान}। रेलमगरा के श्रद्धालुओं की श्रद्धा उपयोगी बनती जा रही है मुनि संजय कुमार,रेलमगरा तेरापंथ का ऐतिहासिक स्थल बनता जा रहा है मुनि सिद्ध प्रज्ञ, रेलमागरा के तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ सभागार में यूगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी, मुनि श्री प्रकाश कुमार जी एवं मुनि श्री सिद्धप्रज्ञ जी के पावन सान्निध्य में ऐतिहासिक चातुर्मास बैनर का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री संजय कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेलमंगरा धर्मसंघ की श्रद्धा का क्षेत्र रहा है। यहां का चातुर्मास अत्यंत सफल और श्रद्धा-भक्ति से परिपूर्ण रहा। आज इस बैनर का लोकार्पण देखकर हृदय में अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि बैनर में अब तक रेलमगरा में हुए सभी चातुर्मासों की सूची अंकित है, मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञजी ने अपने प्रवचन में कहा कि “तेरापंथ में रेलमगरा का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां चार महान आचार्य आचार्य मघवागणी कालुगणी, आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाश्रमण जी का आगमन हो चुका है। यहां से मुनि श्री बड़े कालूजी जी स्वामी जैसे महान संतो ने दीक्षा ली और धर्मसंघ को गौरवान्वित किया है।
अब तक यहां तीन दीक्षाएँ संपन्न हो चुकी हैं, जो इस क्षेत्र की धार्मिक गरिमा का प्रतीक है। कार्यक्रम में श्रीमती मधु श्रीश्रीमाल द्वारा मधुर गीत प्रस्तुति दी गई। बैनर लोकार्पण के अवसर पर तेरापंथ सभा रेलमंगरा के अध्यक्ष श्री मुकेश जी मेहता, मंत्री श्री रमेश जी ढालावत, श्री रोशन लाल जी ढालावत, श्री प्रकाश जी मेहता, श्री गंभीरमल जी सोनी, श्री जीवनलाल जी सोनी, श्री गोपाल जी सेठिया, श्री मदन लालजी सोनी श्री अशोक जी मेहता, श्री ललित जी लोढ़ा, श्री भैरूलाल जी लोढ़ा, श्री नवलसिंह जी मेहता सहित अनेक धर्म परिवार की उपस्थिति एवं सक्रिय सहयोग रहा । कार्यक्रम में मुंबई से पधारे उपासिका बहन श्रीमती ललिता जी ने अपने पिताजी के स्वर्गवास पर भावपूर्ण विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुंबई आमेट चारभुजा,से श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री मुकेश जी मेहता एवं मंत्री श्री रमेश जी ढालावत एवं प्रकाश जी मेहता का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार ज्ञापन करते हुए सभा अध्यक्ष मुकेश महता की ओर से मंगल गीत प्रस्तुत किया गया। यह जानकारी सभा मंत्री रमेश ढालावत नें प्रेषित की.!
रेलमंगरा {राजस्थान} रेलमंगरा में ऐतिहासिक चातुर्मास बैनर का भव्य लोकार्पण.!

Leave a Comment
Leave a Comment