राजकुमार गौतम/ बस्ती (उ.प्र.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ पुनरीक्षण से पूर्व मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना और मतदेय स्थलों की संख्या में आवश्यक वृद्धि करना रहा।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बैठक प्रारंभ करते हुए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम से अवगत कराया तथा मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। आयोग के अनुसार, 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन अनिवार्य है, जिसके लिए भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। इससे मतदेय स्थलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। शहरी क्षेत्रों में बहुमंजिली भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों तथा आरडब्ल्यूए कालोनियों में भूतल पर सामुदायिक हॉल उपलब्ध होने पर नए मतदेय स्थल स्थापित करने की योजना है। झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में भी सामान्य सुविधा क्षेत्रों का सर्वे कर नए स्थल चिन्हित किए जाएंगे। बैठक में जोर दिया गया कि सम्भाजन योजना में सभी मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या यथासंभव समान हो, कोई परिवार छूटे नहीं और परिवार के सभी सदस्य एक ही अनुभाग एवं स्थान पर रहें। ईआरओ द्वारा बीएलओ के छोटे समूहों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाइज कर 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों की पहचान की जा रही है।
जहां दो से अधिक मतदेय स्थल एक ही लोकेशन पर हैं, उन्हें समायोजित करने की संभावना तलाशी जा रही है। साथ ही, 300 से कम मतदाता वाले स्थलों का तार्किक विश्लेषण कर उन्हें अन्य स्थलों में विलय करने पर विचार किया जा रहा है। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर भवनों की जर्जरता, उपयुक्तता तथा अतिरिक्त कमरों की उपलब्धता जांचा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में नई सोसाइटियों में मतदेय स्थल स्थापित करने के लिए सर्वे पूरा किया जा रहा है। जनपद में वर्तमान में 197 मतदेय स्थल ऐसे हैं जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं। इनमें से 43 बूथ समायोजित किए जाएंगे तथा 154 नए बूथ बढ़ाए जाएंगे, जिससे कुल मतदेय स्थलों की संख्या 2310 हो जाएगी। यह प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। सभी राजनैतिक दलों को वर्तमान मतदेय स्थलों की सूची तथा 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों की सूची उपलब्ध कराई गई। उनसे अनुरोध किया गया कि कोई सुझाव या आपत्ति हो तो दो दिनों में जिला निर्वाचन कार्यालय या उप जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष द्वारा ग्राम सूरापार (विधान सभा क्षेत्र-311 महादेवा) में मतदान केंद्र 394 प्राथमिक विद्यालय नेवारी के स्थान पर पंचायत भवन सूरापार स्थापित करने का सुझाव दिया गया, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है। भाजपा प्रतिनिधि अमित कुमार वर्मा, कांग्रेस प्रतिनिधि बाबूराम सिंह तथा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जावेद पिंडारी ने सुझाव एवं बूथ लेवल एजेंट की सूची दोुरू दो दिनों में उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों से समय से सुझाव देने का अनुरोध किया तथा आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए उप जिलाधिकारियों को सभी बूथों का पुनः भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक, रुधौली मनोज प्रकाश, हर्रैया सत्येंद्र कुमार सिंह, भानपुर हिमांशु कुमार, अपर उप जिलाधिकारी उमा कांत तिवारी, तहसीलदार रुधौली रवि यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सचिव के.के. तिवारी, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राम सुभाष वर्मा, बहुजन समाज पार्टी जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
Leave a Comment
Leave a Comment

