फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पहले प्रोडक्शन ‘गुस्ताख इश्क’ का संगीत लोगों के दिलों में उतर गया है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम ‘कुछ पहले जैसा’ पुराने जमाने की मेलोडी और रोमांस की यादें ताज़ा कर रहा है।
मनीष मल्होत्रा ने अपने पहले ही सिनेमैटिक प्रोडक्शन में संगीत की दुनिया के बड़े नामों को एक साथ लाकर एक ‘ड्रीम टीम’ तैयार की है। ‘गुस्ताख इश्क’ के गाने जैसे ‘उल जलूल इश्क’, ‘आप इस धूप’ और ‘शहर तेरे’ को बनाया है म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने, गीत लिखे हैं गुलज़ार ने और गाया है बेहतरीन गायकों जैसे अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, पापोन, जावेद अली, जज़ीम शर्मा और हिमानी कपूर ने।
आज के दौर में जहां पॉप और तेज़ म्यूजिक का बोलबाला है, वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ शांति देने वाले, दिल छू जाने वाले पुराने अंदाज़ के गाने लेकर आया है। इसके बोल सीधे दिल तक पहुंचते हैं और धुनें आत्मा को सुकून देती हैं – यही वजह है कि एल्बम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ‘गुस्ताख इश्क’ मनीष मल्होत्रा के लिए प्रोड्यूसर के तौर पर एक नया सफर है। स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक गहरी और खूबसूरत प्रेम कहानी है जो जुनून और अनकहे इश्क को बयां करती है। फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
‘गुस्ताख इश्क’ के गाने छा गए, मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म से जुड़ी संगीत की ड्रीम टीम
Leave a Comment
Leave a Comment

