फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में एक टॉक शो के दौरान राघव जुयाल की जमकर तारीफ की और उन्हें कहा, “बहुत ही टैलेंटेड बच्चा है ये!” राघव, जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस की एक्शन-पैक्ड फिल्म किल में खलनायक के रोल से सबका ध्यान खींचा था, लगातार दर्शकों और समीक्षकों के फेवरेट बने हुए हैं।
इन दिनों वो अपनी नई सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। कई समीक्षकों ने उन्हें शो का “स्टैंडआउट परफॉर्मर” बताया है। क्रिटिक श्रेयस पांडे ने अपनी रिव्यू में लिखा, “राघव जुयाल जब स्क्रीन पर आते हैं तो एक साथ हंसी और इमोशन दोनों ले आते हैं – बिल्कुल नैचुरल, बिल्कुल दिल से।”
राघव के सफर पर बात करते हुए अनुभव सिन्हा बोले, “जब वो सिर्फ डांसर थे, हम उन्हें डांसर के तौर पर जानते थे – और तब भी कमाल के थे। अब जब मैंने उन्हें किल और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा, तो लगा कि ये बंदा एक्टिंग में भी आग है। बहुत अच्छा काम किया है।” धीमी चाल वाले अपने यूनिक स्लो-मोशन डांस स्टाइल से शुरुआत करने वाले राघव आज इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर्स में गिने जा रहे हैं। अनुभव सिन्हा की ये तारीफ न सिर्फ राघव के टैलेंट की मुहर है, बल्कि उनके डांसर से एक दमदार एक्टर बनने की जर्नी का भी सेलिब्रेशन है!
“बहुत ही टैलेंटेड बच्चा है ये!” – अनुभव सिन्हा ने राघव जुयाल की तारीफों के पुल बाँधे
Leave a Comment
Leave a Comment

