कुवैत सिटी:भारत के जूनियर निशानेबाजों दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने सोमवार को यहां 11वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की अपनी एयर राइफल स्पर्धाओं में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष स्पर्धा में 251.4 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वह चीन के वैंग यूफेंग से पिछड़ गए जिन्होंने जूनियर विश्व और एशियाई रेकॉर्ड 252.3 अंक के साथ गोल्ड जीता।
इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला स्पर्धा में 227.9 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। चीन की शी मेंगयाओ (250.3) ने गोल्ड जबकि उनकी हमवतन शू होंग वोन (249.3) ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों ही स्पर्धाओं के आठ निशानेबाजों के फाइनल में भारत के 3-3 खिलाड़ियों ने जगह बनाई।
जूनियर पुरुष स्पर्धा में दिव्यांश के अलावा अर्जुन बबूता और हृदय हजारिका ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में श्रेया अग्रवाल और मेहुली घोष ने भी फाइनल में जगह बनाई। ये दोनों क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रहे।
दिव्यांश को एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर, इलावेनिल को ब्रॉन्ज मेडल

Leave a comment
Leave a comment