मुंबई:इस साल के 43वें हफ्ते के लिए बार्क (BARC) ने टीवी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान खान का शो बिग बॉस 12 इस बार भी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया। सिर्फ बिग बॉस ही नहीं एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी
जिंदगी-2 भी इस लिस्ट से बाहर हो गया है।
ये शो बना नंबर 1 तो हुई नई एंट्री…
इस हफ्ते नागिन-3 टॉप पोजीशन पर है। तो जी टीवी के सीरियल इश्क सुभान अल्लाह के लिए ये हफ्ता काफी खुशियां लेकर आया क्योंकि इस हफ्ते इस सीरियल की टीआरपी में काफी इजाफा हुआ है। इन दिनों इस सीरियल में अदनान खान और आएशा सिंह की
केमेस्ट्री पर खूब फोकस किया जा रहा है और यही वजह है कि लेटेस्ट ट्रैक को दर्शक बड़े ही चाव से देख रहे है। इसी के साथ गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा और इंडियन आइडल की टीआरपी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
गिरती जा रही है बिग बॉस की टीआरपी…
शॉकिंग बात यह है कि दिन पर दिन बिग बॉस की टीआरपी गिरती ही जा रही है। बीते हफ्ते जहां ये शो 15वें नम्बर पर था वहीं इस बार तो यह टॉप 20 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है। रही बात कसौटी जिंदगी के की तो हाल ही में इस सीरियल में हिना खान
की एंट्री हुई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस सीरियल की टीआरपी जरुर बढ़ेगी।
इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर…
1. नागिन 3
2. कुंडली भाग्य
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
4. इश्क सुभान अल्लाह
5. कुल्फी कुमार बाजेवाला
6. कुमकुम भाग्य
7. शक्ति अस्तित्व के एहसास की
8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
9. इंडियन आइडल
10. कौन बनेगा करोड़पति
Bigg Boss 12: फिर TOP 10 से बाहर हुआ सलमान खान का शो

Leave a comment
Leave a comment